कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों लोगों ने नील सरोवर में लगाई डूबकी


मोनू, संवाददाता, 'काँठ केसरी'
  काँठ। करनपुर मार्ग स्थित नील सरोवर में कार्तिक पूर्णिमा पर हजारों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई और खिचड़ी प्रसाद गृहण कर धर्मलाभ उठाया। 
 इस मौके पर रामगंगा किनारे एक दिवसीय मेले का आयोजन किया गया। जिसमें काँठ और ठाकुरद्वारा क्षेत्र के हजारों श्र(ालुओं ने रामगंगा में स्नान किया। कुछ लोगों ने बच्चे का मुंडन कराकर परम्परा का निर्वाह किया। मेले में आऐ बच्चों और महिलाओं ने जमकर खरीदारी कर मेले का भरपूर आनन्द उठाया। इस मौके पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी बेहतर व्यवस्था के साथ मौजूद रहे। क्षेत्र के लोगों ने सहयोग कर मेला शकुशल सम्पन्न कराने में योगदान किया। इस मौके पर भारी भीड़ मौजूद रही। 


Featured Post

किसानों को राहतः अब नहीं लगाने पड़ेंगे गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिलों के चक्कर

       काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...