'काँठ केसरी'
काँठ। ग्राम रसूलपुर गुर्जर में आयोजित ग्राम चैपाल में सर्वाधिक शिकायतें किसान पेंशन, वृद्धा पेंशन नहीं मिलने एवं विद्युत संबंधी शिकायतें सर्वाधिक पाई गई। उपजिलाधिकारी ने संबंधित विभागों को अविलंब शिकायतों के निस्तारण करने के निर्देश दिए।
ग्राम पंचायत अहमदपुर नींगू नंगला के ग्राम रसूलपुर गुर्जर में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। जो एसडीएम (आई.ए.एस) प्रेरणा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। चैपाल में सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरुष अपनी शिकायतों का निस्तारण कराने के लिए पहुंचे। पंचायत में विभिन्न शिकायतों का अंबार लगा रहा परंतु सर्वाधिक शिकायतें किसानों को किसान पेंशन, बीमा मिलने, किसान सम्मान निधि की एक-दो किश्ते, अधिकांश किसानों ने एक भी किश्त प्राप्त नहीं होने की शिकायत की। वृद्धा पेंशन के संबंध में पात्र लोगों को पेंशन के उपरांत पेंशन बंद हो जाने संबंधी शिकायतें अधिक पाई गई। तीसरी मुख्य शिकायतें विद्युत विभाग की पाई गई। किसानों ने विद्युत विभाग द्वारा किसानों पर की हिटलरशाही करते हुए रिपोर्ट दर्ज करने, विद्युत बिलों में गड़बड़ी होने तथा अधिक बिल आने की शिकायतें सर्वाधिक दर्ज कराई। एसडीएम ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अविलंब शिकायतों का निस्तारण करने के निर्देश दिए। ग्राम चैपाल आयोजित होने से ग्रामवासी काफी प्रफुल्लित लग रहे थे।
पंचायत के उपरांत उपजिलाधिकारी ने ग्राम अहमदपुर नींगू नंगला में प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया जहां सब कुछ सामान्य पाया गया। विधालय में निरीक्षण के दौरान एसडीएम प्रेरणा सिंह ने बच्चों से सवाल भी पूछे। इस मौके पर किसानों को कृषि संबंधी जानकारी एवं गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों को टीकाकरण कराने की जानकारी भी उपलब्ध कराई गई। एसडीएम ने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि शिकायतों के संबंध में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस अवसर पर तहसीलदार विभा श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार आदित्य विशाल, विभिन्न विभागों के अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों के अलावा भारतीय किसान यूनियन तहसील अध्यक्ष हरदीप सिंह, ग्राम प्रधानपति सुनील विश्नोई, राजवीर सिंह, यशपाल सिंह, बाबू सिंह, धर्मवीर सिंह, ग्राम प्रधान विमलेश आदि गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
ग्राम चौपाल में एसडीएम प्रेरणा सिंह ने सुनी ग्रामवासियों की समस्याएं
Featured Post
किसानों को राहतः अब नहीं लगाने पड़ेंगे गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिलों के चक्कर
काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...

-
‘काँठ केसरी’ संवाददाता काँठ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ के 3 साइटों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन 40 स्वास्थ्यकर्मियों एवं अ...
-
काँठ। श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह प्रचार हेतु विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने दीवारों पर स्लोगन लिख प्रचार प्रसार किया।...
-
परिवार मे खुशी का माहौल ‘काँठ केसरी’ संवाददाता मुरादाबाद। महानगर के लाईनपार मंझोली मानसरोवर निवासी चेतन कश्यप पुत्र श्री चन्द्रपाल सिंह क...
-
छजलैट। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संगठन संयोजन कार्यक्रम के तहत तहसील क्षेत्र के न्याय पंचायत मौढ़ी हजरतपुर के ग्राम की ग्राम पंचायत गढ़ी में बैठ...
-
काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...