13 किमी मार्ग पर खर्च होंगे 17 करोड़ 69 लाख 86 हजार रुपये
'काँठ केसरी'
मुरादाबाद। मुरादाबाद- हरिद्वार- देहरादून मार्ग से समदपुर, मुजफ्फरपुर टांडा मार्ग से होते हुए काँठ-मिश्रीपुर मार्ग तक जाने वाले मार्ग की सूरत जल्द ही बदलेगी। मार्ग के चैड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग की ओर से भेजे गए प्रस्ताव को शासन ने मंजूरी दे दी है। साढ़े 13 किलोमीटर लंबाई के इस मार्ग की सूरत बदलने के लिए 17 करोड़ 69 लाख 86 हजार रुपये की लागत से काम किया जाएगा। कार्य के लिए प्रथम किस्त के तौर पर शासन की ओर से सात करोड़ सात लाख रुपये अवमुक्त भी कर दिए गए हैं।
20 फरवरी 2019 को उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इस मार्ग के चैड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की घोषणा की थी। इसके बाद लोक निर्माण विभाग से प्रस्ताव मांगा गया। वर्तमान में मार्ग जहां-जहां आबादी के बीच से होकर गुजरता है वहां गड़बड़ है क्योंकि मार्ग के दोनों ओर नाला नहीं बना है। इसके चलते पानी जमने से सड़क खराब हो जाती है। ऐसे में चैड़ीकरण के साथ-साथ सड़क के दोनों ओर विभाग की ओर से नाला बनाने का भी कार्य किया जाएगा। पुलिया चैड़ी की जाएंगी। मार्ग के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से उत्तराखंड जाना आसान होगा। यह मार्ग काँठ तहसील होते हुए ठाकुरद्वारा एवं उत्तराखंड राज्य में स्थित जसपुर और काशीपुर के गांवों को जोड़ता है। साथ ही इस मार्ग से सदरपुर महेंद्री, मतलबपुर, समदपुर, भैंसली जमालपुर, चकफेरी, कुमरिया जुबला, फरीदपुर, भैंडी, ध्यानपुरा गांव भी जुड़े हैं। ऐसे में मार्ग के बेहतर होने से एक लाख से अधिक आबादी लाभान्वित होगी।
इस मार्ग के बनने से बिजनौर आदि क्षेत्र की ओर से आने वाले पर्यटकों को नैनीताल, जिम कार्बेट एवं रामनगर आदि पर्यटन स्थलों पर पहुंचने में काफी कम दूरी का सफर तय करना पड़ेगा। वहीं गन्ना किसान भी लाभान्वित होंगे।