'काँठ केसरी'
काँठ। भाजपा हाईकमान ने काँठ विधान सभा के चारों मण्डल अध्यक्षों सहित जनपद के 16 मण्डल अध्यक्षों का ऐलान कर दिया है। मण्डल अध्यक्षों के चयन से साफ है कि इनके चयन में मंत्रियों, सांसदों व विधायकों की सिफारिश नहीं चली है। अधिकांश में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की सिफारिश पर ही काँठ मण्डल अध्यक्ष सहित अनेक मण्डलों पर आरएसएस के वफादार व कर्मठ लोगों का चयन किया गया है।
भाजपा के संगठनात्मक चुनाव में काँठ मण्डल अध्यक्ष सहित जनपद के 16 मण्डल अध्यक्षों के चयन हेतु 13 अक्टूबर को चुनाव अधिकारी की देखरेख में दाबेदारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये थे। काँठ मण्डल अध्यक्ष की कुर्सी पर निवर्तमान अध्यक्ष मुनीश चैहान, भाजपा के नगर सैक्टर संयोजक सचिन चैहान उर्फ बंटी, अनुज विश्नोई, नरेन्द्र सैनी व भाजपा के टिकिट पर नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके राजपाल सिंह प्रजापति सहित पांच लोगों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किये थे। मण्डल अध्यक्षों की कुर्सी पाने के लिये दाबेदारों ने प्रदेश मंत्री मण्डल में शामिल कद्दावर मंत्रियों, भाजपा के सांसद व विधायकों से संगठन पर सिफारिश भी लगवाई थी। लेकिन, पार्टी हाईकमान ने मण्डल अध्यक्षों की कुर्सी पर जिनको बैठाया है उनमें अधिकांश राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कर्मठ व वफादार लोग हैं।
काँठ मण्डल अध्यक्ष की कुर्सी पर नगर पंचायत काँठ में भाजपा के टिकिट पर अध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके आरएसएस के वरिष्ठ नेता राजपाल सिंह प्रजापति का मनोनयन हुआ है। काँठ विधान सभा में छजलैट मण्डल पर रामकिशोर, पाकबाड़ा में मयंक अग्रवाल व अगवानपुर में जीवन सिंह पाल को भाजपा का मण्डल अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। जनपद मुरादाबाद में समस्त 16 मण्डल अध्यक्षों का पार्टी हाईकमान ने चयन कर लिया है। काँठ मण्डल अध्यक्ष की कुर्सी पर मनोनीत राजपाल सिंह प्रजापति की घोषणा के बाद से ही उन्हें शुभकामनाऐं देने के लिए उनके समर्थकों का उनके निवास पर तांता लगा रहा। लोगों ने उनसे मिलकर, फोन पर संपर्क करने के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी बधाई दी। पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश कुमार, विधायक राजेश कुमार सिंह ;चुन्नूद्ध, अशोक विश्नोई ;नेताजीद्ध, फहमीदा सुल्तान, स्वामी प्रणवानंद जी महाराज, मुकेश माहेश्वरी, जिलाउपाध्यक्ष राजन विश्नोई आदि ने उनको शुभकामनाऐं दीं। मुरादाबाद से काँठ आगमन पर उनके समर्थकों ने फूलमालायें डालकर उनका स्वागत किया और ढोल के साथ नगर में जुलूस निकाल कर उनका अभिनंदन किया। इस मौके पर जगह जगह उनका फूल मालाओं द्वारा स्वागत किया गया।
जूलूस में सभासद सोमपाल सिंह, पूर्व सभासद चमन लाल प्रजापति, जयपाल सिंह गोला, जगदीश प्रजापति, पवन भुईयार, जीतू वर्मा, मनीष कश्यप, रिजवान अल्वी, पारितोष भारती, राजेंद्र सैनी, टीकाराम, विष्णुअवतार, शीशपाल सैनी, देश कुमार, संजीव गुप्ता, डाॅ0 सीताराम, आयुष भार्गव आदि गणमान्य लोग शामिल थे।
जुलूस निकालकर किया भाजपा मंडल अध्यक्ष राजपाल सिंह प्रजापति का जोरदार स्वागत
Featured Post
किसानों को राहतः अब नहीं लगाने पड़ेंगे गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिलों के चक्कर
काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...

-
‘काँठ केसरी’ संवाददाता काँठ। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांठ के 3 साइटों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन 40 स्वास्थ्यकर्मियों एवं अ...
-
काँठ। श्री राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह प्रचार हेतु विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल ने दीवारों पर स्लोगन लिख प्रचार प्रसार किया।...
-
परिवार मे खुशी का माहौल ‘काँठ केसरी’ संवाददाता मुरादाबाद। महानगर के लाईनपार मंझोली मानसरोवर निवासी चेतन कश्यप पुत्र श्री चन्द्रपाल सिंह क...
-
छजलैट। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के संगठन संयोजन कार्यक्रम के तहत तहसील क्षेत्र के न्याय पंचायत मौढ़ी हजरतपुर के ग्राम की ग्राम पंचायत गढ़ी में बैठ...
-
काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...