संपूर्ण समाधान दिवस में 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण


'काँठ केसरी' 
  काँठ। तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में मंगलवार को 101 शिकायतें दर्ज की गई। जिनमें 14 शिकायतों को मौके पर निस्तारण् किया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण को समय सीमा के भीतर निपटाने के निर्देश दिये गऐ हैं। 
 मंगलवार को संपूर्ण समाधान दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम प्रेरणा सिंह ;आईएएसद्ध ने फरियादियों की शिकायतों को गभीरता से सुना। जिसमें विकास, समाज कल्याण, शिक्षा, बिजली, नहर, गन्ना आदि विभागों की 101 शिकायतें दर्ज की गईं। जिनमें से 14 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को समयानुसार शीघ्र निपटाने के संबंधित विभागों को दिये गये हैं। 
 इस मौके पर एसडीएम प्रेरणा सिंह, तहसीलदार विभा श्रीवास्तव, बीडीओ संजय कुमार, नायब तहसीलदार आदित्य विशाल और डिप्टी सीएमओ प्रकाश चंद के अलावा काफी विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि मौजूद रहे। 


Featured Post

किसानों को राहतः अब नहीं लगाने पड़ेंगे गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिलों के चक्कर

       काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...