सभी के सहयोग से ‘काँठ केसरी’ का पांचवें वर्ष में प्रवेशः सम्पादक

    'वर्तमान समय में समाचार पत्र निकालना बड़ा ही कठिन कार्य है और उससे भी ज्यादा कठिन कार्य समाचार पत्र को नियमित रूप से निकालना है। नगर में अब तक जितने भी समाचार पत्र निकाले गये। उनमें से एक समाचार पत्र को छोड़कर जो अब बंद पड़ा है, 'काँठ केसरी' समाचार पत्र विषम परिस्थिति होते हुए भी आप सभी के सहयोग से लगातार प्रकाशित हो रहा है। सरकारी योजनाऐं हो या जन हित के मामले इनको वरीयता से प्रकाशित कर जन सामान्य तथा उच्चाधिकारियों तक पहुंचाना हमारी वरीयता रही है। महंगाई के इस दौर में पेपर मूल्य व प्रिंटिंग सामग्री के मूल्यों में बेतहाशा वृ(ि भी हो रही है, परंतु जन समुदाय तक सरकारी व जनहित की आवाज भी जरूरी है, जिसे समाचार पत्र सदैव प्रकाशित करता रहेगा।' 
 सुधि पाठकों, विज्ञापनदाताओं व सहयोगियों से भी आशा है कि वह पिछले चार वर्षो की भांति आगे भी अपना सहयोग प्रदान करते रहें, ताकि नगर व क्षेत्रवासियों के अलावा प्रशासन को 'काँठ केसरी' रूपी दीपक अपनी लो से मार्ग प्रशस्त करता रहे। इन्हीं कामनाओं के साथ 'काँठ केसरी' के चार वर्ष सफलता पूर्वक पूरा करने और पांचवे वर्ष में प्रवेश करने पर हार्दिक शुभकामनाऐं एवं समस्त सहयोगियों का आभार- 
आर0के0 कश्यप, 'संपादक' 


Featured Post

किसानों को राहतः अब नहीं लगाने पड़ेंगे गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिलों के चक्कर

       काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...