सारा दोष किसानों पर ही क्यों?ः ऋषिपाल सिंह


'काँठ केसरी'
  काँठ। भारतीय किसान यूनियन  के मंडल उपाध्यक्ष चैधरी ऋषिपाल सिंह ने 'काँठ केसरी' को बताया कि हाल ही में पराली जलाने के जुर्म में हजारों किसानों पर मुकदमे दर्ज किए गए हैं, साथ ही गिरफ्तारियां भी हुई दिल्ली में प्रदूषण कि स्थिति के लिए क्या किसान दोषी हैं? 
 यह प्रदूषण सिर्फ पराली की वजह से ही नहीं है, इसके और भी कारण हैं संसद में चर्चा छिड़ने पर विभिन्न दलों के सांसद भी इस मुद्दे पर एकमत नजर आए, सभी प्रदूषण में पराली का हिस्सा बहुत कम होने पर सहमत हैं। बड़ी वजह तो वाहनों और अनियमित उद्योगों से निकलने वाला धुआं है सरकार को उन पर भी इतनी ही शक्ति से शिकंजा कसना चाहिए। प्रदूषण न फैले यह तो पूरा देश चाहता है, लेकिन कार्रवाई सिर्फ किसानों पर ही क्यों हो, यह भी न्याय संगत नहीं है। सरकार को जल्द से जल्द एकतरफा नहीं बल्कि सभी तरफ से प्रदूषण नियंत्रण के लिए प्रयास शुरू करने होंगे, वरना भविष्य में यह बेहद खतरनाक साबित होगा। सरकार को ही नहीं बल्कि हर एक नागरिक को अपनी इसमें सहभागिता देनी होगी, सभी को मिलकर प्रदूषण से निपटने के लिए कोई अभियान चलाना चाहिए। केवल किसान को ही दोषी मानना किसानों के प्रति अन्याय हैं। किसानों के प्रति हो रहे अन्याय को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, शीघ्र ही किसानों के उत्पीड़न को लेकर भारतीय किसान यूनियन कोई ठोस कदम उठाएगी। 


Featured Post

किसानों को राहतः अब नहीं लगाने पड़ेंगे गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिलों के चक्कर

       काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...