मुकेश माहेश्वरी बने प.उ.प्र. माहेश्वरी सभा के संयुक्त मंत्री


  काँठ। पश्चिम यूपी के माहेश्वरी सभा के चुनाव में नगर निवासी भाजपा नेता मुकेश माहेश्वरी का निर्विरोध संयुक्त मंत्री के लिए चयन हो गया। इस दौरान अध्यक्ष के अलावा मंत्री पद पर चुनाव कराया गया। जिसमें अध्यक्ष कमलेंद्र माहेश्वरी और मंत्री सुभाष बाहेती को घोषित किया गया। वाकि पदों पर निर्विरोध घोषणा की गई। जिसमें संयुक्त मंत्री का जिम्मा मुकेश माहेश्वरी को मिला। समाज के लोगों ने इस उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है। 


Featured Post

किसानों को राहतः अब नहीं लगाने पड़ेंगे गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिलों के चक्कर

       काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...