अवैध पशु कटान करने को बढ़ावा देने पर एसओ सहित 14 पुलिसकर्मी सस्पेंड


  मुरादाबाद। सोमवार को मुरादाबाद एसएसपी अमित पाठक ने जिले की अब तक की सबसे बड़ी कार्यवाही करते हुए क्षेत्र में अवैध पशु कटान को संरक्षण को तथा कार्यो में लापरवाही बरतने पर एक एसओ सहित 14 पुलिसकर्मियों को एक साथ निलंबित कर पूरे पुलिस महकमें में हड़कम्प मचा दिया, एसएसपी की एस बड़ी कार्यवाही से एक ओर जहां अन्य थानों में तैनात कार्यो में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया वहीं कईयों को भविष्य में एसएसपी की गाज गिरने का हर सताने लगा है। 
 एसएसपी अमित पाठक ने मीडिया को बताया कि अभी विगत कुछ दिन पूर्व थाना गलशहीद में अवैध पशु कटान का एक बड़ा रैकेट पकड़ा गया था, इसमें आस-पास के कई ऐसे व्यक्ति शामिल थे जो पशुओं का अवैध रूप से कटान करने के इस धंधे में शामिल थे, जिसमें सभी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी थी, एसएसपी ने बताया कि इसी मामले में पुलिस की भूमिका को देखने के लिये उन्होंने एक जांच पूर्व में एसपी ट्रेफिक को सौंपी थी, एसएसपी ने बताया कि जब जांच पूरी हुई तो उसमें गलशहीद एसओ सहित कई पुलिसकर्मियों की भूमिका संदिग्ध पायी गयी। एसएसपी ने बताया कि जो कार्यवाही इस मामले में होनी चाहिये थी वो पुलिस ने नहीं की। जांच में पाया गया है कि उनकी लापरवाही के चलते इतने वृहद स्तर पर गलशहीद क्षेत्र में पशुओं का अवैध कटान हो रहा था, एसएसपी ने बताया कि इसी जांच रिपोर्ट को संज्ञान में लेते हुए सोमवार 25 नवम्बर 2019 को अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में विफल रहने पर गलशहीद थानाध्यक्ष दिनेश कुमार शर्मा, एसआई सुनील कुमार, एसआई प्रमोद कुमार शर्मा, एसआई सोनू कुमार, एसआई अजीत कुमार, मुख्य आरक्षी 44 विकास कुमार यादव, आरक्षी नौशाद खान, आरक्षी मो0 अनवर, आरक्षी मनीत प्रताप, आरक्षी अंकित चैहान, आरक्षी चालक सचिन कुमार, आरक्षी दुष्यन्त सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है एवं इनके विरू( विभागीय कार्यवाही के आदेश भी एसएसपी अमित पाठक ने दिये हैं। इनके अलावा एसएसपी ने बताया कि आरक्षी 196 सत्यवीर सिंह पूर्व तैनाती थाना गलशहीद वर्तमान तैनाती जनपद सम्भल की संलिप्ता पाये जाने के कारण इस आरक्षी के विरू( निलम्बन कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक सम्भल को भी एक पत्र लिखा गया है। 
 बतादें कि रविवार को मुरादाबाद में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं डीजीपी ओपी सिंह का दौरा था, सूबे के मुखिया एवं अपने पुलिस महकमें के मुखिया के दौरे के बाद अवैध पशु कटान को बढ़ावा देने पर एसएसपी अमित पाठक द्वारा गलशहीद थानाध्यक्ष सहित थाने के 14 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर देना भविष्य में भी एक ओर जहां बड़ी कार्यवाहीयों की तरफ इशारा कर रहा है, वहीं जिले के नगर व देहात थानों के तमाम अधिकारी कर्मचारियों ने हनुमान चालीसा पढ़ना शुरू कर दिया है। 


Featured Post

किसानों को राहतः अब नहीं लगाने पड़ेंगे गन्ना भुगतान के लिए शुगर मिलों के चक्कर

       काँठ। शुगर मिल एवं सहकारी गन्ना विकास समिति में आपसी समझौते के उपरांत अब समिति कांठ के माध्यम से किसानों का भुगतान किया जाएगा। इस महत...